नई दिल्ली - उत्तर कोरिया लगातार लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। अब उत्तरी कोरिया के मिसाइल परीक्षणों पर नया प्रतिबंध लग सकता है इसके लिए अमेरिका और चीन में बातचीत चल रही है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने उम्मीद जताई है कि इस हफ्ते चीन और अमेरिका इस संबंध में फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# हेली ने पत्रकारों को बताया, 'चीन प्योंगयांग को अपने व्यवहार में बदलाव करने के लिए बैक चैनल से दबाव बना रहा है। साथ ही उत्तरी कोरिया पर नए संभावित प्रतिबंध के समय को लेकर चीन अमेरिका से बातचीत कर रहा है।'
# हेली ने कहा, 'हम चीन पर दबाव बनाए रखेंगे और उनके साथ काम भी करते रहेंगे और मुझे उम्मीद है कि इस हफ्ते हम इस संबंध में फैसला ले लेंगे।' उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका और चीन में बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि इस हफ्ते उत्तरी कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दोनों देश किसी फैसले पर पहुंच सकते हैं। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने दी है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# उत्तरी कोरिया ने तीन हफ्ते से भी कम समय में तीन बार मिसाइल परीक्षण किया है। यूएन ने उत्तरी कोरिया को नए प्रतिबंध की चेतावनी भी दी लेकिन प्योंगयांग इन चेतावनियों से बेपरवाह परीक्षण पर परीक्षण किए जा रहा है। कल प्योंगयां ने जापान की सीमा के कारण छोटी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया।
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
0 comments: