# अपने ही पूर्व मंत्री के आरोपों से संकट में आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. माना जा रहा है कि केजरीवाल अपने ऊपर लगे आरोपों पर पहली बार सफाई दे सकते हैं.
# वहीं विधानसभा में आप सरकार सीबीआई रेड के मसले पर केंद्र सरकार को घेर सकती है. साथ ही विदेश फंडिंग के मामले में गृह मंत्रालय के नोटिस पर भी चर्चा होने की संभावना है.
# कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देते हुए सोमवार को आप नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कपिल मिश्रा पर भी बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया था. दूसरी तरफ जेडीयू नेता केसी त्यागी ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को कुचलने का आरोप लगाया था. ऐसे में आज विधानसभा के विशेष सत्र में केजरीवाल सरकार मोदी सरकार पर बदले की भावना से राजनीति करने का मसला उठा सकती है.
केजरीवाल ने कहा- सत्य की जीत होगी
# रविवार को आरोप सामने के बाद सोमवार देर शाम पहली बार केजरीवाल ने इस मसले पर एक ट्वीट किया. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जीत सत्य की होगी. कल(मंगलवार) दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत.'
# रविवार को आरोप सामने के बाद सोमवार देर शाम पहली बार केजरीवाल ने इस मसले पर एक ट्वीट किया. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जीत सत्य की होगी. कल(मंगलवार) दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत.'
यह भी पढ़े -दिल्ली डेयरडेविल्स के हुए 10 साल पूरे- जहीर अपनी मंगेतर सागरिका के साथ पहुंचे पार्टी में...
मिसेज केजरीवाल का खंडन
# अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मिश्रा के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनके जीजा अब इस दुनिया में नहीं हैं और मिश्रा बिना दिमाग लगाए लिखी-लिखाई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.
# अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मिश्रा के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनके जीजा अब इस दुनिया में नहीं हैं और मिश्रा बिना दिमाग लगाए लिखी-लिखाई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.
सत्येंद्र जैन ने भी दी सफाई
# वहीं इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि शुक्रवार को वह केजरीवाल के घर गए ही नहीं. जैन ने ऐलान किया है कि वो कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे. उनका कहना था कि कपिल मिश्रा मानसिक संतुलन खो चुके हैं और निराधार आरोप लगा रहे हैं.
# वहीं इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि शुक्रवार को वह केजरीवाल के घर गए ही नहीं. जैन ने ऐलान किया है कि वो कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे. उनका कहना था कि कपिल मिश्रा मानसिक संतुलन खो चुके हैं और निराधार आरोप लगा रहे हैं.
आज बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
# इस मसले पर आज भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगा. युवा मोर्चा के नेता सुबह 11 बजे विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करेंगे.
# इस मसले पर आज भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगा. युवा मोर्चा के नेता सुबह 11 बजे विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करेंगे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: