Home
Lifestyle
बेहतर सेक्शुअल रिलेशनशिप के लिए अहम है ये बाते, जानिए...
बेहतर सेक्शुअल रिलेशनशिप के लिए अहम है ये बाते, जानिए...
लोग हमेशा इंटरनेट पर अपनी शारीरिक संबंध लाइफ बेहतर करने के लिए और परफेक्ट शारीरिक संबंध पार्टनर बनने के तरीकों के बारे में ढूंढते है। आइडल शारीरिक संबंध पार्टनर में क्या खूबियां होनी चाहिए। यह खूबियां हम बताएँगे
यह भी पढ़े :अगर आपकी पार्टनर नहीं बनाना चाहती है शारीरिक संबंध तो अपनाये ये टिप्स...
हर किसी की ख्वाइश होती है। कि उसका पार्टनर हमेशा साफ-सुथरा हो। ऐसे में हाइजनिक पार्टनर होना बेहतर सेक्शुअल रिलेशनशिप के लिए अहम है।शारीरिक संबंध का ज्याद से ज्यादा आनंद लेने के लिए यह कन्फ़र्म करना होगा कि आपके पार्टनर ने अच्छे से बॉडी पूरी तरह वैक्स्ड है।क्योकि शरीर पर ज्यादा बाल होने से शारीरिक संबंध का मज़ा कम हो जाता है।
हमेशा यह पता होता है कि अपनी संतुष्टि किस चीज से होते हैं। इसलिए एक खूसूरत पार्टनर वही है जो हर तरह की शर्म को दूर रखे और आपको हर तरह का वो सुख दे जिसकी कि आप कल्पना करते हैं।हालंकि हमेशा नहीं। लेकिन शारीरिक संबंध पार्टनर के मूड और कम्फर्ट लेवल के हिसाब से कुछ समय के लिए ओरल शारीरिक संबंध के लिए भी एग्री होना चाहिए।
यह नही पढ़ा तों क्या पढ़ा : लड़कियां शारीरिक संबंध बनाने से पहले भूलकर भी न करें ये गलतियां !
सबसे ख़ास बात यह की अगर आपका पार्टनर बोरिंग है। तो आपको का बराबर का मज़ा नहीं आएगा। सेक्शुअल परफेक्ट बेड पार्टनर बनने के लिए सबसे जरूरी है। कि आप ऐसे शारीरिक संबंध पार्टनर बनें जो की फुर्तीला हो उत्तेजित बातें करे। आपके साथ चॉकलेट बाथ करे हमेशा नए तरीके से शारीरिक संबंध पोजीशन्स अपनाया करे।
याद जब भी शारीरिक संबंध के दौरान पार्टनर को संतुष्ट रखना हो उसके लिए आपका फिगर भी काफी सहायक होता है। अगर आप वजन ज़्यादा हैं तो कि आपका पार्टनर शारीरिक संबंध के दौरान आपसे बोर हो जाएगा। अच्छे से अच्छा सेक्शुअल टाइम लाइफ के लिए लचीली और शानदार शेप वाली बॉडी खयाल रहना चाहिए।
यह भी पढ़े :शारीरिक संबंध के दौरान इन कारणों से डरती हैं महिलाएं...
खास तोर पर शारीरिक संबंध को स्पेशल बनाने के लिए। कुछ ऐसे शारीरिक संबंध आइडियाज काम में लेने चाहिए। जो की एक गुड शारीरिक संबंध पार्टनर होते है। जैसे की शारीरिक संबंध टॉयज, फोरप्ले जैसे इंस्टयूमेंट को भी शारीरिक संबंध लाइफ में वेल्यु देनी चाहिए।
loading...
loading...
0 comments: