loading...

तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड में छिड़ी जंग -फैन जानना चाहते है आखिर "बाहुबली" का धर्म क्या है ?

Image result for बाहुबली
बाहुबली 2 में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा का जवाब जानने के बाद अब एक और सवाल उठ रहा है - ये है कि बाहुबली का धर्म क्या है?
सुनने में भले ही ये अटपटा लगे लेकिन बाहुबली 2 का का एक पोस्टर खूब देखा जा रहा है. पहले तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन फिर साफ हुआ कि बाहुबली को हिंदुओं की फिल्म घोषित करने के लिए ऐसा किया गया है. 
निशाने पर आमिर और अक्षय 
फिल्म को लेकर अभी तक तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड में जंग छिड़ी थी लेकिन अब ये जंग धर्म की लड़ाई बनती जा रही है. भले ही बाहुबली 2 के डायरेक्टर एसएस राजामौली भगवान पर विश्वास नहीं करते लेकिन उनकी फिल्म अब हिंदू धर्म और सभ्यता का प्रतीक बना दी गई है. 
फिल्मी बीट की एक खबर के अनुसार, बाहुबली के फैन शाहरूख-सलमान-आमिर पर जमकर निशाना साध रहे हैं. कहा जा रहा है कि हिंदू धर्म का मजाक बनाए बिना भी फिल्में बन सकती हैं और ये सभी को बाहुबली से सीखना चाहिए. वहीं अक्षय कुमार की ओह माय गॉड को भी निशाने पर लेते हुए कहा जा रहा है कि भगवान के साथ चलकर भी अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं.
क्या हिंदू धर्म का प्रतीक है बाहुबली 
सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि बाहुबली भव्य तरीके से हिंदू धर्म का प्रचार करती है. दरअसल, माहिष्मती की दोनों महिला किरदार - शिवगामी और देवसेना को हिंदू औरतों का उत्तम प्रतीक माना जा रहा है. 
फिर फिल्म में शिवुदु का शिवलिंग स्थापित कर उसका जलाभिषेक करना, माहिष्मती में हाथी के भगवान की पूजा होना और देवसेना के राज्य में कृष्ण की पूजा होना, इन सब के आधार पर ऐसी बातें कही जा रही हैं. 
नेशनल अवॉर्ड पर भी सवाल 
बता दें कि बाहुबली 1 के लिए एसएस राजामौली को नेशनल अवॉर्ड दिया गया है. इस आधार पर ये चर्चा भी हो रही है कि बाहुबली, भाजपा और हिंदुओं की फिल्म है. वरना अधूरी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड देने की कोई जरूरत नहीं थी.
बाहुबली 2 की ताबड़तोड़ की कमाई के पीछे भी इस वजह को बड़ा माना जा रहा है ना कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा....खैर एक शानदार और दिल से बनाई गई फिल्म को धर्म के नाम पर खींचने वालों को अब क्या कहा जाए !
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

  • Baked! इसके डायरेक्टर विश्वजॉय मुखर्जी हैं। वेबसीरिज की कहानी मुखर्जी नगर के लड़कों के जीवन पर बेस्ड है… Read More
  • Man’s World? ये एक मिनी वेबसीरिज थी। स्टोरी काफी इंटरस्टिंग थी। एक लड़का, लड़की बनने की ख्वाहिश रखने लगता है।… Read More
  • ... Chat With Pappu And Papa! ये भी एक मिनी वेबसीरिज ही थी। इसमें बदलते जमाने के सवाल-जवाब हैं। एक बच्चा अपने पापा से। ... &nb… Read More
  • TVF Pitchers : रोचकहिंदी वेब सीरीज 2 बहुत उम्‍दा वेब सीरीज थी ये। द वायरल फीवर द्वारा बनाई गई ये वेब सीरीज दोस्तों के एक बिजनेस पर आध… Read More
  • I Don’t Watch Tv: वेबसीरिज फिल्म की कहानी टीवी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। टीवी के कई सितारों ने इसमें अपनी असल लाइ… Read More
  • बैंग बाजा बारात! दो अलग-अलग बैकराऊंड के लड़का-लड़की शादी करना चाहते हैं। अव्वल तो ये कहो कि करने जा रहे हैं। शादी… Read More

0 comments: