#एक शोध के मुताबिक जिस समयावधि में महिलाओं के शरीर में अंडाणु बनता है उस दौरान वह संबन्ध को लेकर ज्यादा कल्पनाएं करती हैं । शोधकर्ताओं ने पाया कि अकेले रहने वाली महिलाएं अपने मासिक धर्म चक्र के दौरान अंडाणु के परिपक्व होने के दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले संबन्ध के बारे में ज्यादा कल्पनाएं करती हैं।
यह भी पढ़े -जानिए :शारीरिक संबंध बनाने से कैसे ठीक होती है यह बीमारी...
#इस शोध के लिए शोधकर्ताओं ने 18 से 30 वर्ष के उम्र की 27 महिलाओं का अध्ययन किया । अध्ययन के दौरान ये महिलाएं गर्भ निरोध के लिए कोई हार्मोनल दवाएं नहीं ले रही थीं और न ही उनके किसी व्यक्ति से प्रेम संबन्ध थे
#सभी महिलाओं को एक माह तक रोज संबन्ध के बारे में अपनी कल्पनाओं के बारे में लिखना था । एक माह बाद सभी महिलाओं की डायरी का अध्ययन करने के बाद शोधकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि मासिक धर्म चक्र के दौरान अंडाणु के परिपक्वता काल में महिलाएं संबन्ध को लेकर सबसे ज्यादा कल्पनाएं करती हैं ।
यह भी पढ़े -ये टिप्स अपनाने से शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार हो जाएगी आपकी पार्टनर...
0 comments: