loading...

कोहली की दाढ़ी में शायद कुछ ढूंढ़ रही है हरभजन की बेटी "हिनाया", वायरल हुआ फोटो

Image result for विराट कोहली के साथ हिनाया
नई दिल्ली(3 मई): भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी क्यूटनेस को लेकर चर्चा में रहती है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हिनाया की तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

# कोहली ने हिनाया के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

# कोहली की इस सेल्फी में हिनाया उनकी दाढ़ी से खेल रही है। इससे पहले सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या भी हरभजन और गीता बसरा की बिटिया के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं।
# कोहली ने फोटो का बहुत प्यारा कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, 'बेबी हिनाया मेरी दाढ़ी में शायद कुछ ढूंढ़ रही है... और मैं आश्चर्यचकित हूं कि कोई इतना खूबसूरत और प्यारा कैसे हो सकता है। हरभजन सिंह और गीता बसरा के लिए यह आशीर्वाद की तरह है। भगवान आप सब पर अपनी कृपा बनाए रखे।'
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: