@ लगभग सभी लड़कों की पसंद होती है कि उसकी पार्टनर स्लिम और फिट हो। लेकिन एक शोध में पता चला है कि पतली लड़की की अपेक्षा मोटी लड़कियां शादी के लिए ज्यादा बेहतर होती हैं। मोटी लड़की न सिर्फ अपने पति की जिंदगी में खुशियां लाती है बल्कि पूरे परिवार का बहुत अच्छा ख्याल रखती हैं, वह दूसरों से ज्यादा जिम्मेदार और निष्ठावान होती हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
मोटी लड़कियों में छिपी है ये खास खूबियां -
@ पति की ख़ुशी - मोटी लड़कियां अपने जीवन साथी की हर पसंद का इतना बारीकी से ध्यान रखती हैं कि उनके साथी को उनसे कभी तेज आवाज में भी बोलने की जरुरत ही नहीं पड़ती।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
@ समझदारी - मोटी लड़कियां अपना हर काम सोच-समझ कर पूरी समझदारी के साथ करती हैं घरेलू मामलों में मोटी लड़कियां ज्यादा तेज होती हैं उन्हें हर घरेलू काम करना बहुत अच्छा लगता है।
@ इमोशनल - मोटी लड़कियां पतली लड़कियों की तुलना में दिल की ज्यादा साफ़ होती हैं वो दिमाग से सोचने की जगह दिल से सोचती हैं और अपनी जिन्दगी के ज्यादातर फैसले दिल से ही लेती हैं। इस कारण से वो बहुत ही सीधी और सिंपल होती हैं।
@ निडर: दुःख और परेशानियों में मोटी लड़कियां हिम्मत से काम लेती हैं और अपने दिल से सोचने के स्वभाव के कारण वह सही फैसले लेती हैं। किसी भी तरह की परेशानी में ये अपने पति के साथ कंधे से कन्धा लगा कर खड़ी रहती हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
0 comments: