loading...

बड़ी खबर :ISI अधिकारी ने किया पाकिस्तान को बेनकाब : बोला -कुलभूषण जाधव को ईरान से किया था अगवा


नई दिल्ली - कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान के दावे की पोल खुल गई है। पाकिस्तान को इस बार बेनकाब खुद उसके आईएसआई के ही पूर्व अधिकारी ने किया है।

# रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अमजद शोएब ने माना है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में नहीं बल्कि ईरान में पकड़ा गया था और उन्हें वहां से लेकर बलूचिस्तान में फर्जी गिरफ्तारी दिखाई गई।

# इस बयान का इस्तेमाल भारत अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई में कर सकता है।
# गौर करने लायक बात है कि पाकिस्तानी सेना जाधव पर जासूसी और आतंकवाद का आरोप लगा चुकी है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी दोनों मानते हैं कि जाधव फर्जी पहचान के तहत ईरान में रह रहे थे और उनका असल मकसद कराची और बलूचिस्तान में आतंकवाद को हवा देना था।
 यह भी पढ़े ➩ यसे वक्त में महिलाएं शारीरिक संबंध बनाने को रहती हैं बेताब ...
 ➩ क्या आप जानते है महिलाएं अपने "बूब्स" को देखकर सोचती है ये बातें...
 ➩ जानिए : शारीरिक संबंध के दौरान महिलाएं क्यों करती है ऊह .. आह .. आउच ?
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: