loading...

बड़ी खबर : RJD कार्यकर्ताओं ने किया "BJP" दफ्तर पर हमला...

Image result for RJD कार्यकर्ताओं का BJP दफ्तर पर हमला
नई दिल्ली - आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के ठिकानों पर कल हुई आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज आरजेडी कार्यकर्ताओं ने आज पटना में बीजेपी के दफ्तर पर हमला किया है. इस दौरान अर्धनग्न आरजेडी समर्थकों ने लाठी डंडों के साथ बीजेपी नेता सुशील मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी हुई झड़प
# इतना ही नहीं गुस्साए लालू समर्थकों ने बीजेपी ऑफिस में घुसने की कोशिश भी की. पुलिस ने किसी तरह से आरजेडी कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया. बीजेपी ऑफिस पर पथराव के दौरान लालू समर्थकों की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प भी हो गई थी.
आयकर विभाग ने की लालू के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
# कल आयकर विभाग ने दिल्ली और गुरुग्राम में लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ये छापेमारी एक हजार करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को लेकर की गई थी. आरजेडी सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता के बेटे और लालू की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. लालू परिवार पर मिट्टी घोटाला, पेट्रोल पंप घोटाला, काम के बदले जमीन कब्जा करना, अरबों की बेनामी संपत्ति बनाने जैसे घोटाले का आरोप लगा है.
नीतीश कहें तो गठबंधन में उनका स्वागत- पासवान 
# आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कल गठबंधन पर दिए गए एक बयान के बाद अब लोजपा प्रमुख और केंद्रीय खाद्य और जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है. पासवान ने कहा है कि अगर नीतीश कहें तो गठबंधन में उनका स्वागत है.
गठबंधन बना रहेगा- केसी त्यागी
# वहीं, इस मामले पर जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा, ”मोदी सरकार बिहार में गठबंधन में दरार चाहती है, लेकिन हमने बीजेपी को 2013 में ही तलाक दे दिया था, दोबारा मिलन संभव नहीं, बिहार में गठबंधन बना रहेगा.”
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: