loading...

बड़ी खबर :पाकिस्तान फिर हुआ बेइज्जत : UN बोला - भारतीय सेना ने नहीं की हम पर फायरिंग...


नई दिल्ली - पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में अपने बंकर धवस्त किए जाने से बौखलाया पाकिस्तान लगातार झूठे दावे कर रहा है। उसका एक और झूठ बेनकाब हो गया है।
# दरअसल, पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि भारतीय सेना ने एलओसी के पास यूएन ऑब्जर्वर्स के व्हीकल को निशाना बनाया। यूएन ने इसे खारिज करते हुए बयान जारी किया है।

# न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूएन के स्पोक्सपर्सन स्टीफन डुजेरिक ने बुधवार को कहा कि UN मिलिट्री ऑब्जर्वर्स ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान (UNMOGIP) पर हमले के कोई सबूत नहीं मिले। पाक के कब्जे वाले कश्मीर के भिम्बर इलाके में मिलिट्री ऑब्जर्वर्स ने फायरिंग की आवाज जरूर सुनी थीं। लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
# "ये भी नहीं कहा जा सकता है कि हमारी टीम को टारगेट कर फायरिंग की गई।"

# पाकिस्तानी पब्लिक रिलेशन सर्विस के हवाले से कहा गया था कि भारतीय जवानों ने यूएन मिलिट्री ऑब्जर्वर्स को लेकर जा रही गाड़ी को उस वक्त निशाना बनाया, जब वो कश्मीर में एलओसी का दौरा करने के लिए जा रहे थे। इसके अलावा भारत लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर हमें उकसा रहा है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: