नई दिल्ली(3 मई): अफगानिस्तान के काबुल में अमेरिकी दूतावास और नाटो परिसर के पास हुए आत्मघाती हमले में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए।
# अफगानी मीडिया के मुताबिक, काबुल के PD9 मसूद स्क्वेयर में ये धमाका किया गया। ये हमला अमेरिकी दूतावास के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि नाटो के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया गया।
0 comments: