loading...

चैंपियंस ट्रॉफी : 319 रनों बनाकर टीम इंडिया ने किया -भविष्य के कोच को सलाम...

Image result for टीम की वीरू को सलामी...

# चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंद दिया. भारत ने पाक को 124 रनों से मात दी. भारत के पहाड़ जैसे स्कोर के सामने पाकिस्तानी टीम बौनी पड़ गई. भारत ने 48 ओवर में 319 रन बनाए.
यह भी पढ़े ➩ जानिए :शारारिक संबंध बनाना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है...
➩ महिलाओं के इन अंगों को छूने पर हो जाती है महिलाऐं उत्तेजित, जानिए...
➩ शारीरिक संबंध बनाने के लिए लडकियाँ करती है ये इशारे...
वीरेंद्र सहवाग को सलाम -
# भारत की टीम ने 319 रन बनाए, इतना ही स्कोर वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर है. जो कि उन्होंने 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. भारत ने मात्र 3 विकेट खोकर 319 रन बनाए, और पाक को मात दी. 
Image result for टीम की वीरू को सलामी...
आने वाले कोच को तोहफा -
# लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं. बीसीसीआई ने कोच के लिए जो आवेदन मांगे हैं, जिसमें वीरू ने भी आवेदन किया है. वहीं कोच बनने की रेस में सहवाग सबसे आगे हैं.
Image result for टीम की वीरू को सलामी...
जब सहवाग ने उठाए गांगुली पर सवाल ?
# पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान कमेंट्री में वीरेंद्र सहवाग ने सौरव गांगुली के रनिंग बिटविन विकेट (विकेटों के बीच दौड़) पर सवाल उठाए. सहवाग का कहना था कि दादा अपने जमाने में तेजी से रन नहीं ले पाते थे. इसके कराण वे रन आउट होते थे और टीम का स्कोर भी प्रभावित होता था.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: