नई दिल्ली - जो रूट (नाबाद 133), एलेक्स हेल्स (95) और इयॉन मॉर्गन (नाबाद 75) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी का आगाज जीत के साथ किया है। इंग्लैंड ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गुरुवार को ग्रुप-ए के मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से मात दी।
यह भी पढ़े ➩ क्या आप भी है शारीरिक संबंधो को लेकर चिंताग्रस्त तों अपनाये ये ट्रिक ...
➩ इन चीजों के सेवन से बढती पुरूषों की प्रजनन क्षमता,जानिए...
➩ तों ये कारण हैं शारीरिक संबंध के बाद वैजाइना में होने वाली एलर्जी का....
➩ इन चीजों के सेवन से बढती पुरूषों की प्रजनन क्षमता,जानिए...
➩ तों ये कारण हैं शारीरिक संबंध के बाद वैजाइना में होने वाली एलर्जी का....
# केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने तमीम इकबाल की 128 और मुशफिकुर रहीम की 79 रनों की पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए थे, हालांकि इंग्लैंड ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 47.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान टीम को मनमाफिक शुरुआत नहीं मिली।
यह भी पढ़े ➩ आखिर क्यों? शनिवार की रात ज्यादातर महिलाएं नही कर पाती अपने आप पर काबू....
➩ क्या आपको पता हैं लडकिया एक दिन में कितनी बार शाररिक सम्बंद बनाने के बारे में सोचती हैं
➩ जानिए : लड़कियो को केसी आखोँ वाले लड़के ज्यादा भाते हैं शाररिक सम्बंद बनाने के लिए...
➩ क्या आपको पता हैं लडकिया एक दिन में कितनी बार शाररिक सम्बंद बनाने के बारे में सोचती हैं
➩ जानिए : लड़कियो को केसी आखोँ वाले लड़के ज्यादा भाते हैं शाररिक सम्बंद बनाने के लिए...
# बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को मुश्ताफिजुर रहमान के हाथों तीसरे ओवर में कैच करा टीम को बड़ी सफलता दिलाई। रॉय छह रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। लेकिन इसके बाद हेल्स और रूट ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।
# इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती से लक्ष्य की ओर बढ़ाया। सब्बीर रहमान ने हेल्स को शतक से पांच रन दूर रखा। 86 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेलने वाले हेल्स 165 के कुल स्कोर पर पविलियन लौटे।
# इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती से लक्ष्य की ओर बढ़ाया। सब्बीर रहमान ने हेल्स को शतक से पांच रन दूर रखा। 86 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 95 रनों की पारी खेलने वाले हेल्स 165 के कुल स्कोर पर पविलियन लौटे।
# इसके बाद भी बांग्लादेश मेजबान टीम पर हावी नहीं हो पाई। जो रूट को कप्तान इयोन मोर्गन का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 143 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। रूट ने अपनी शतकीय पारी में 129 गेंदों का सामना किया और 11 चौके तथा एक छक्का लगाया। मोर्गन ने 61 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
0 comments: