loading...

महाराष्ट्र : मुश्किल में फंसी BJP सरकार - 24 घंटे के अंदर 4 किसानों की खुदकुशी...

Image result for महाराष्ट्र: मुश्किल में BJP सरकार
मुंबई - किसानों के मुद्दे पर मध्य प्रदेश ही नहीं महाराष्ट्र में भी बीजेपी सरकार मुश्किल में घिरी हुई है. महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर चार किसानों ने आत्महत्या कर ली है. ये किसान बढ़ते कर्ज से परेशान थे.
# एक जून से महाराष्ट्र में किसान कर्जमाफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इन्हीं किसानों में नवनाथ भी शामिल थे. नवनाथ की तीन एकड़ की खेती है, जिसमें उन्होंने अंगूर की बेल लगाई थी. खेती के लिए नवनाथ ने जिला बैंक से तीन लाख कर्ज लिया था साथ ही परिवार के गहने गिरवी रखकर एक लाख का कर्जा और लिया था.
 Image result for महाराष्ट्र: मुश्किल में BJP सरकार
# नवनाथ पिछले दो साल में खेती का खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे थे. ऐसे में आंदोलन से भी कुछ ना निकलता देख नवनाथ ने जिंदगी की बजाए मौत को चुना. कुछ ऐसा ही हाल बाकी तीन किसानों का भी है.  नांदेड़ के परमेश्वर (40), सतारा के सुरेश शंकर (38) ने आत्महत्या की. वहीं, वर्धा के बलीराम इंगले (56) ने तो पुलिस स्टेशन में फांसी लगाकर जान दे दी.
Image result for महाराष्ट्र: मुश्किल में BJP सरकार
# इन चारों का नाम महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले किसानों की लिस्ट में जुड़ गया है. देश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या की खबरें महाराष्ट्र से ही आती हैं. मराठवाड़ा और विदर्भ में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या करते हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: