यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
मुंबई - बॉलीवुड अभिनेत्री एक प्लेन हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गई। इसके लिए सनी ने भगवान और पायलट का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल सनी लियोनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी ने बताया कि कैसे उनकी टीम और वो प्राइवेट प्लेन क्रैश होने से वाले अपनी जान बचाने में सफल रहे।
# इस वीडियो में सनी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से प्लेन क्रैश होने वाला था लेकिन किसी तरह वह और उनकी टीम सुरक्षित बच गए। सनी लियोनी ने इस वीडियो को एक कार में शूट किया है। कार में उनके पति डेनियल वेबर और टीम के अन्य लोग बैठे नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
FollowThank the lord we are all alive! Our private plane almost crashed through bad weather. Counting our stars and driving home! Thank you God!
0 comments: