loading...

टाइगर श्रॉफ की फिल्म "मुन्ना माइकल" का पहला पोस्टर हुआ रिलीज...

Image result for फिल्म 'मुन्ना माइकल'
# टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'मुन्ना माइकल' का पहला पोस्टर रिलीज कर हो गया है. 'मुन्ना माइकल' भारत की पहली एक्शन-ड्रांस फिल्म है. इस फिल्म में टाइगर माइकल जैकसन को श्रद्धांजलि देते दिखेंगे.
# पोस्टर के जरिए फिल्म में टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक भी दिखाया गया है. इसमें टाइगर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ये पोस्टर शेयर किया है.
View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
taran adarsh  @taran_adarsh
First look poster of Tiger Shroff in #MunnaMichael... 21 July 2017 release... Sabbir Khan directs... Produced by Eros and Viki Rajani.
Twitter Ads info and privacy
# इस फिल्म का निर्देशक सब्बीर खान कर रहे हैं. फिल्म में टाइगर, माइकल जैकसन के एक बहुत बडे फैन का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसका बचपन मुंबई की सडकों पर बीता है. फिल्म की शूटिंग मुंबई में जारी है और यह अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म में टाइगर के साथ डेब्यू कर रही हैं निधी अग्रवाल. ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्धीकी भी हैं. यह फिल्म 35 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है.
# कुछ दिन पहले एक गाना शूट किया था. इस गाने के कई स्टि्ल्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. टाइगर इस फिल्म के एक गाने में पापा जैकी को ट्रिब्यूट देने वाले है. 

 Related image
# फिल्मसिटी में हाल ही में इस गाने 'डिंग डांग' की शूटिंग की गई है और सामने आई है इस गाने से टाइगर के लुक की पहली झलक जो आपको साल 1987 की फिल्म 'दिलजला' से जैकी के लुक की याद दिलाएगी.
टाइगर ने इस गाने के शूट का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा, ' यह काफी स्‍पेशल होने वाला है.'

यह भी पढ़े ➩ शारीरिक संबंध के दौरान इन तरीकों से लें फॉरप्ले का आनंद...
➩ क्या आप भी जानते है पुरुषों के बारे में ये बातें....
➩ 
अपने पति से बेहद प्रेम करती है तो इन बातोँ का रखें खास ध्यान....
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: