loading...

चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तान विराट कोहली ने कही हार्दिक पांड्या के बारे में ये बड़ी बात...

Image result for हार्दिक पांड्या के बारे में कोहली
नई दिल्ली - भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तारीफ की है। पांड्या के मुरीद होते हुए उन्होंने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल हैं। कोहली ने कहा कि पंड्या को उन चीजों के आधार पर नहीं परखना चाहिए जो क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘वह (हार्दिक) भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल है।
Image result for हार्दिक पांड्या के बारे में कोहली
#  उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगा कि एेसा खिलाड़ी ढूंढना काफी मुश्किल है जो 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके और उसकी तरह गेंद को मार सके। और वह पारी के बीच में भी बल्लेबाजी कर सकता है।’’  
#  उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभ्यास मैच (बांग्लादेश के खिलाफ 54 गेंद में नाबाद 80) में यह देखा। इसलिए अगर आप उसे बल्लेबाजी के लिए 16 या 17 आेवर देते हो जो वह आपके लिए बड़ा स्कोर भी बना सकता है।’’  
Image result for हार्दिक पांड्या के बारे में कोहली
#  हार्दिक के चरित्र मे कैरेबियाई झलक दिखती है लेकिन कोहली का मानना है कि लोगों को इससे मतलब नहीं होना चाहिए कि वह क्रिकेट के मैदान के बाहर अपना जीवन कैसे जीता है। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को उसके कौशल की सराहना करनी चाहिए। काफी लोग हार्दिक से जुड़ी अन्य चीजों पर ध्यान देते हैं जो मुझे नहीं लगता कि किसी और से जुड़ा मामला है। उसका अपना सफर है और वह अपना रास्ता ढूंढ रहा है।’’ कप्तान ने साथ की कहा कि हार्दिक के विशेष कौशल से टीम को संतुलन मिलता है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: