नई दिल्ली - बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बर्लिन में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान प्रियंका की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने ट्रॉल कर दिया. अब इसे मुद्दे पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आज एक इवेंट में पहुंचे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से जब प्रियंका की ड्रेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जबाव दे दिया.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
# अमिताभ बच्चन ने इस सवाल से कन्नी काटते हुए कहा, ”ना तो मैं प्रधानमंत्री मोदी हूं और ना ही प्रियंका चोपड़ा, तो मैं इसका क्या जवाब दे सकता हू ?”
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# आपको बता दें कि अमिताभ वीडियो सॉन्ग ‘फिर से’ के लॉन्च पर मौजूद थे. इस दौरान अमिताभ के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने गाना गाया है और और वह वीडियो में अमिताभ के साथ भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# वहीं, इस मामले पर जब वरुण धवन से प्रियंका के ड्रेस विवाद पर सवाल किया गया, तो वरुण कहा, ”मैं नहीं मानता कि वह ट्रॉल हुईं हैं. वह देश के उनलोगों में से हैं जिनपर हमें गर्व होना चाहिए. वह विदेश में हमारे देश का नाम रौशन कर रही हैं. यह सब जो सोशल मीडिया पर हो रहा है..बकवास है. ट्रॉलिंग ऐसा कुछ नहीं है जिसे नेशनल मुद्दा बनना चाहिए.” वरुण मुम्बई में आयोजित ‘इंडिया अलाइव शॊर्ट फिल्म फेस्टिवल’ में हिस्सा लेने और उसका समर्थन करने पहुंचे थे.
# आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रॉल किया गया. इससे पहले मेट गाला इवेंट के दौरान भी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रॉल किया गया था.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
0 comments: