loading...

ATM से निकलेंगे अब 50 रुपये के भी नोट

500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित करने के बाद अब आरबीआई ने एक और बड़ा एलान किया है. आरबीआई का कहना है कि 11 नवंबर से अब एटीएम से 50 रुपये के भी नोट निकाले जा सकेंगे.
इससे पहले अब तक एटीएम से सबसे छोटा 100 रुपये का ही नोट निकलता था. आरबीआई ने ये फैसला मौजूदा समस्या को देखते हुए लिया है, जिसमें सामान्यत: एटीएम से 500 और 1000 रुपये के बड़े नोट ही निकलते हैं. 


आज जानिए महिलाए हस्थमैथुन कैसे करती है 

एटीएम पर लंबी कतार
उल्लेखनीय है कि 500 और एक हजार के पुराने नोट बंद होने के बाद की वजह से पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. 9 और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहने की वजह से लोगों की मुसीबतों में और इजाफा हो गया. हालांकि 11 नवंबर को एटीएम खुलने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
सुबह से ही देश के ज्यादातर स्थानों पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है.
1000 का नया नोट जल्द
वहीं सरकार का कहना है कि कुछ महीने में 1,000 का नोट फिर बाजार में उतारा जाएगा. 1000 का नया नोट नए डिजाइन और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ जारी किया जाएगा. हालांकि 1000 का नया नोट कब तक बाजार में आएगा इसकी अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने कहा कि अगले कुछ महीने में नए फीचर्स और डिजायन के साथ 1,000 का नया नोट बाजार में आएगा. इसके साथ ही आने वाले दिनों में 100 रुपए, 50 रुपए और अन्य रुपए के नोट भी नए रुप रंग में जारी किए जाएंगे. फिलहाल 100 रुपए, 50 रुपए और अन्य रुपयों के पुराने नोट ही प्रचलन में रहेंगे.
नए नोटों का वितरण शुरू
गौरतलब है कि सरकार ने मंगलवार को कालेधन, जाली मुद्रा तथा आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ उपाय के तहत 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा की थी. इनके स्थान पर 500 और 2,000 के नए नोट जारी किए गए हैं. 500 और 1,000 का नोट बंद होने के बाद बैंकों ने गुरुवार से 500 और 2,000 के नए नोटों का वितरण शुरू किया.

 इन दिनों पुरुषों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए बेताब रहती हैं महिलाए !
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: