loading...

US के प्रेसिडेंट-डोनाल्ड ट्रम्प बोले- सालभर में सिर्फ 67 रु. लूँगा सैलरी, छुटी से भी परहेज़ !!

जैसा की आप जानते हैं हाल ही बने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में एक और अच्छी खबर आपको बताने जा रहे है बता दे की डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि वे सालभर में केवल एक डॉलर ( 67 रुपए ) सैलरी लेंगे जबकि अमेरिका में प्रेसिडेंट की सैलरी 4 लाख डॉलर ( 2.70 करोड़ ) है . इसके साथ उन्होंने ये भी कहा है कि वे छुटी भी नही लेंगे क्यूंकि उनके पास बहुत काम है और उनके लिए काम बहुत जरुरी है .

आपको बता दे कि शनिवार को सीबीएस न्यूज के साथ ट्रम्प का 60 मिनट का इंटरव्यू हुआ है जिसमे उनसे जब सैलरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ” मैं नही जानता अमेरिकी प्रेसिडेंट की सैलरी कितनी है लेकिन मे केवल 1 डॉलर सैलरी ही लूँगा, और लोगो के लिए मुझे बहुत कुछ करना है इसलिए मैं छुटी भी नही लूँगा ” .
इसके साथ ट्रम्प ने कहा है कि वे हिंसा से बहुत परेशान है इसलिए इसे रोकने के लिए वे अपने सपोर्टर्स और प्रोटेस्टर्स दोनों को एक साथ करना चाहते है ताकि वे आपस में ना लड़े .और साथ ही ट्रम्प ने ये भी कहा है कि मीडिया लोगो को भड़काने का काम करती है वह हर घटना को बढ़ा चढ़ाकर बताती है जिससे लोगो में हिंसा पैदा होती है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: