loading...

नोटबंदी पर हुआ एक बड़ा सर्वे पढ़कर फूट फूट कर रोयेंगे मोदी विरोधी नेता और नोटों के दलाल !

8 नवम्बर को मोदी जी ने काले धन यानी बड़े नोटों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था । मोदी जी ने अचानक ऐलान किया की अब से बड़े नोट नहीं चलेंगे ।  जबसे मोदी ने ये फैसला लिया है पुरे देश में खलबली मची हुई । विपक्ष मोदी जी के इस फैसले पर हंगामे कर रहे है । बैंकों के बाहर लम्बी लम्बी कतारें लग गयी है ।विपक्ष ने मोदी जी को फैसला वापिस लेने के लिए धमकी भी दी ।  भले ही मोदी जी के इस फैसले से आम आदमी को परेशानी हो रही हैं । लेकिन आम आदमी ही मोदी जी का समर्थन कर रहा हैं ।

#  एक मोबाइल फोन और ये लड़की आपकी


पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद नोटबंदी पर एक सर्वे कराया गया । सर्वे में देश की 79 फीसदी जनता ने नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार का सर्मथन किया है । सर्वे में यह सामने आया है कि देश में नोटबंदी के कारण हो रहीं अत्यधिक असुविधाओं और उत्पादकता में कमी के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी का लोगों ने समर्थन किया है ।

जानिए स्त्रियों के संवेदनशील अंगों के बारे में जो करते हैं पुरषों को आकर्षित !
यह सर्वे नागरिक संविद मंच ‘लोकल सर्किल्स’ ने किया. नागरिक संविद मंच ‘लोकलसर्किल्स’ के अनुसार 79 प्रतिशत लोग नोटबंदी का समर्थन करते हुए नजर आये, जबकि केवल तीन प्रतिशत लोगों ने इसका विरोध किया । वहीं, अन्य 18 प्रतिशत लोगों ने इस पहल का समर्थन करते हुए इससे होने वाली असुविधा और परेशानियों पर नाराजगी जताई । यह सर्वे करीब 200 शहरों में किया गया था. इस सर्वे में अधिकतर लोग 35 साल की उम्र से ऊपर के थे. इस सर्वे में करीब 10,000 नागरिकों को शामिल किया गया था ।

वीर्य को जल्दी गिरने से रोकने और सम्भोग का समय को बढ़ाने के घरेलु उपाय
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: