loading...

जब भीड़ में सबके सामने उड़ाया राहुल गाँधी का इस तरीके से मजाक तो सबके पसीने छुट गए

राहुल गाँधी अपनी उलटी सीधी हरकतों से पुरे देश में प्रसिद्ध है  क्यूंकि राहुल गाँधी आए दिन कोई न कोई ऐसी हरकत जरुर करते है जिससे वे चर्चा का विषय बन जाते है कई बार उनके साथ ऐसी वारदाते भी हुई है जिनके कारण वे हंसी का पात्र बन गए है राहुल गाँधी के पार्टी की कमान सम्भालने से कांग्रेस को हर चुनाव में निराशा ही हाथ लगी है और अब यूपी में होने वाले चुनावो में कांग्रेस नही चाहती की उसे एक बार फिर से हार का सामना करना पड़े ऐसे में कांग्रेस यूपी में एक अनोखे अंदाज़ में रैलियां निकाल रहे रहे है .


आपको बता दें कि राहुल गाँधी यूपी में खाट बिछाकर अपनी रैलियां कर रहे है इस रैली की खास बात बताए तो आपकी हंसी नही रुकेगी .  लो फिर आप लोग पढ़ ही लो इस रैली में ये देखने को मिलता है कि राहुल गाँधी खाट बिछाकर भाषण देते है और उसके बाद लोग उनकी खाट को उठा ले जाते है .
ऐसा ही एक और किस्सा राहुल गाँधी के साथ अलीगढ में भी हुआ है जब राहुल गाँधी अलीगढ के इगलास में भाषण देने पहुंचे . उनके भाषण से पहले अलीगढ के स्थानीय नेता ने मंच पर चढ़कर जैसे ही राहुल गाँधी का नाम लिया तो लोगो ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया .
जी हाँ आपको बता दे कि राहुल गाँधी की सभा में आए लोग मोदी-मोदी चिल्लाने लगे ये सब सुनकर जब कांग्रेस अधिकारिओं ने लोगो को शांत करवाना चाहा तो लोगो ने जोरो-शोरो से मोदी जी के नारे लगाए ये सब देखकर कांग्रेसी नेता हैरान रह गए और उनके पसीने छूटने लगे .
राहुल गाँधी के लिए ऐसी घटनाए तो आम हो गई है उनके साथ ऐसा पहले भी कई बार हो चूका है जिससे की वो लोगो के मजाक का कारण बने है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: