
नोट : वैसे तो मोदी किसी मस्जिद दरगाह नहीं जाते और न ही टोपी पहनने वाले नेता हैं वो
पर अगर मोदी किसी मस्जिद जाते जहाँ इमाम उनको टोपी पहना देता, मस्जिद से निकल मोदी टोपी हटा देते तो फ़ौरन मीडिया इसे प्रमुख खबर बनाकर मोदी को मुस्लिम विरोधी घोषित कर देती
पर सेक्युलर तत्व हिन्दुओ के साथ यही करे तो कोई मीडिया इसे छोटी खबर भी नहीं बनाता
गुजरात पहुँचे राहुल गाँधी जो एक कैथोलिक ईसाई है, हिन्दुओ को मुर्ख बनाने, खासकर पटेलों को मुर्ख बनाने के लिए, राहुल गाँधी पटेलों की कुलदेवी माँ उमिया के मंदिर पहुँचे
मंदिर में पुजारी ने राहुल गाँधी को माँ का तिलक लगाया
नोट : पटेल गुजरात का सबसे बड़ा वोटबैंक है, पटेल बीजेपी के वोटर रहे है, पर पटेल आरक्षण आंदोलन के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पटेलों को अपने पाले में करने में लगे हुए है
और इसी कड़ी में राहुल गाँधी पटेलों की कुलदेवी के मंदिर गए
मंदिर से निकलते ही राहुल गाँधी ने माँ उमिया का तिलक पोंछ दिया
राहुल गाँधी को वो तिलक इतना ख़राब लगा की वो 10 मिनट तक भी उसे लगाकर नहीं रख सके
ये खबर अन्य मीडिया वाले नहीं बताएँगे, हम तो बस गुजराती पटेलों से कहेंगे की
राहुल गाँधी जैसों से थोड़ा सावधान रहे
आपकी कुलदेवी का अपमान करने वाला आपका सम्मान कैसे करेगा, बस वोटबैंक बनाकर आपको ठगेगा
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: