
अजित डोवाल ने 1 फ़ोन किया और पूछा की मोदी जी से किये वादे पर कितना काम हुआ
जवाब आया की 15000 करोड़ की संपत्ति जप्त कर फ्रीज़ कर दी गयी है
जी हां, अब विस्तार से आपको खबर बता देते है
मोदी ने इस्लामिक देश UAE में यात्रा की थी जहाँ मोदी ने मंदिर को भी पास करवाया था साथ ही साथ
UAE से ये भी वादा लिया था कि दाऊद इब्राहिम का नेटवर्क दुबई इत्यादि में बंद करो
UAE ने मोदी को वादा किया था कि दाऊद को UAE में ख़त्म कर दिया जायेगा
अब खबर ये है कि, NSA अजित डोवाल ने UAE से वादे पर अमल के बारे में पूछा तो UAE की सरकार ने बताया कि दुबई और अबू धाबी इत्यादि में दाऊद इब्राहिम और उस से जुड़े 15000 करोड़ भारतीय रुपए की संपत्ति को
जप्त कर लिया गया है, जिसमे प्रॉपर्टी के अलावा कई बैंक खाते भी है और सबको फ्रीज कर दिया गया है
जांच अभी भी जारी है और उसकी कोई और संपत्ति निकलती है तो उसे भी जप्त किया जायेगा
loading...
ये खबर हर भारतीय के सीने को 56 इंच बनाने के लिए काफी है, ये नए भारत की तस्वीर है
विश्व में मजबूत होते भारत की तस्वीर है
भारत बदल रहा है उसका विश्व में रुतवा बढ़ रहा है, जो काम कोई न कर सका मोदी ने वो ढाई साल में कर दिखाया
- -
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: