loading...

20 लाख के नए नोटों को लेकर दुबई भाग रहा था, मुंबई एयरपोर्ट पर दबोचा गया चोर

a-passenger-arrested-with-rs-20-lakh-new-notes-at-mumbai-airport




Mumbai, 22 December: नोटबंदी के बाद चोरों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि लोगों के पास अभी भी भारी मात्रा में 2000 के नए नोट पकडे जा रहे हैं जो सिर्फ बैंकों की मिलीभगत के बिना असंभव है। 



आज मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक चोर को दबोच लिया गया, यह आदमी 20 लाख रुपये के नए नोटों के साथ दुबई भागने की फिराक में था लेकिन एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ लिया गया। सभी नोट 2000 रुपये के हैं। इस मालों को इनकम टैक्स विभाग को रिफर कर दिया गया है, मामले की छानबीन चल रही है कि यह रूपया इस व्यक्ति के पास कहाँ से आया। 
loading...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: