
हाल के दिनों में पांच हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले ग्रुप लीजन ने एक ऑनलाइन मीडिया हाउस से बातचीत की है. इस लीजन ग्रुप ने हाल ही के दिनों में देश की बड़ी बड़ी हस्तियों का ट्विटर अकाउंट हैक किया है. हैकरों का के इस ग्रुप के लीडर ने एक रिपोर्टर से बातचीत की और बताया कि आखिर क्यूँ उसने राहुल गाँधी का अकाउंट हैक किया. उस हैकर ने जो कारण बताया उसे सुनकर आप सभी चोंक जायेंगे. हैकर ने अपनी पहचान तो नहीं बताई. रिपोर्टर और हैकर की बातचीत में हैकर ने मोदीजी के विमुद्रीकरण की प्रसंशा की.
इतना ही नहीं हैकर ने मोदी सरकार की सभी मुहिमों को बेहतर बताया है. हैकर ने यह भी बताया कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने कैसे देश को पछाड़ दिया. लीजन ने मोदी के ढाई साल के कामों को सराहा है. हैकर ने कहा कि हैकर सभी देशद्रोहियों का अकाउंट हैक करते रहेंगे. हैकर ने खुलासा किया कि उनके पास नेताओं और रिपोर्टरों का बहुत सा पर्सनल डाटा है जिसको वो जल्दी ही लोगों के सामने लाने वाले है. हैकर ने कहा कि जो राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे है उनका डाटा लीजन के पास है और जल्दी ही देश को दिखाने वाले है.
लीजन ने कहा कि वो किसी भी पार्टी के साथ नहीं है, लेकिन जो देश विरोधी कार्य करेगा उसको लीजन नहीं बक्शेगा. ये सभी देशद्रोहियों के लिए चुनौती है. निचे दी गयी विडियो देखें और खुद सुने रिपोर्टर और हैकर के बीच हुई बातचीत को.
देखे विडियो:
0 comments: