
अभी-अभी पंजाब से एक बड़ी खबर आई है जिसके मुताबिक़ पता चला है कि सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है आपकी जानकारी के लिए बता दें इनके भाई वो सरबजीत है जिन्हें पाकिस्तानियों ने फांसी दी थी .
अगर आपको याद होगा तो एक बार फिर से याद दिला देते है जिस समय सरबजीत पाकिस्तान जेल में थे तब दलबीर कौर उनकी रिहाई के लिए बहुत सर मिन्नते करती थी .पर उस समय न तो मनमोहन सिंह ने उनकी मदद की और न कांग्रेस ने .
जब दलबीर कौर ने बीजेपी ज्वाइन की तो उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस को पाकिस्तान परस्त बताते हुए कहा है ” यदि उस समय मनमोहन सरकार मदद करती तो आज उनका भाई जिन्दा होता लेकिन सोनिया -मनमोहन सरकार ने सरबजीत को बचाने की कोशिश तक नही की थी “.

दलबीर कौर ने बीजेपी ज्वाइन करते हुए ये भी कहा है कि मैं मोदी जी की पाक नीति पर संतुष्ट हूँ और केवल एक मोदी जी ही है जो पाकिस्तान को ठीक कर सकते है ये बात तो हम भी जानते है कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री के पद पर थे तब वे केवल सोनिया गाँधी के ईशारो पर ही काम करते थे या यूँ कहना भी गलत नही होगा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस के हाथो की एक कटपुतली के समान थे वो ठीक वैसा करते जैसा उनसे वे करवाते थे .
0 comments: