loading...

चकित रह जाओगे जब जानोगे अपने जन्म के महीने से अपना स्वभाव !

  • जिन लोगों का जन्म हुआ है जनवरी में हुआ है वो लोग महत्वाकांक्षी और गंभीर होते है. उन्हें पढ़ना और पढ़ाना पसंद होता है. सभी की आलोचना करते है. दूसरों की कमियों पर ज्यादा ध्यान देते है. मेहनती, संवेदनशील और चिंतक होते है.
  • जिन लोगों का जन्म हुआ है फ़रवरी में वो लोग बुद्धिमान और चालाक होते है. इन लोगों का  व्यक्तित्व बदलता रहता है. फरवरी में जन्मे लोग छोटी छोटी बात पर ग़ुस्सा हो जाते है. रिश्तों में ईमानदार और वफ़ादार होते है.
  • जिन लोगों का जन्म हुआ है मार्च में उनका स्वभाव रहस्यमयी होता है. व्यक्तित्व आकर्षक होता है. शांति और स्थिरता पसंद करते है. संवेदनशील और सेवा भावी होते है.
  • जिन लोगों का जन्म हुआ है अप्रैल में उनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है. मानसिकता मजबूत होती है. साहसिक काम पसंद करते है. याददाश्त सबसे अच्छी होती है. दूसरों की मदद करने की कोशिश करते है.
  • जिन लोगों का जन्म हुआ है मई में उनका स्वभाव ज़िद्दी होता है. व्यक्तित्व आकर्षक होता है. मेहनती और क्रिएटीव होते है. ये लोग दूसरों को आसानी से प्रभावित कर लेते है.इनके इरादे पक्के होते है.
    जिन लोगों का जन्म हुआ है जून में वो लोग दूरदर्शिता के लिए जाने जाते है. विनम्र और अच्छे वक़्ता होते है. उनमें दूसरों के अपेक्षा बहुत ज़्यादा होती है. ये लोग संवेदनशील और बातूनी होते हैं.
    जिन लोगों का जन्म जुलाई में होता है उन लोगों को समझ पाना बहुत मुश्किल होता है. ये लोग मुड़ी होते है और दूसरों की चिंता करते है. ये लोग ईमानदार और भावुक होते है.
    जिन लोगों का जन्म अगस्त में हुआ होता है वो लोग हंसी मजाक करना पसंद करते है. सभी की देखभाल और मदद करते है. ये लोग अच्छे लीडर होते है.
    जिन लोगों का जन्म सितम्बर में हुआ वो लोग हालात से समझौता करने वाले होते है. ये लोग भरोसेमंद और ईमानदार होते हैं. इनका स्वाभाव रहस्मयी होता है.
    जिन लोगों का जन्म हुआ है अक्टूबर में वो गपशप करना पसंद करते है. इन लोगों का व्यव्हार मित्रतापूर्ण रहता है. ये सपनों की दुनिया में रहते है. ये नए नए दोस्त बनाना पसंद करते है. ये लोग यात्रा. कला और साहित्य पसंद करते है.
    जिन लोगों का जन्म हुआ है नवम्बर में वो लोग नए नए आईडिया सोचते रहते है. इन्हें समझ पाना बहुत मुश्किल होता है. ये अपना काम यूनिक तरीके से करते है. ये कम बोलते है. ये हमेशा नयी चीजों को जानने के लिए उत्सुक रहते है.
    दिसम्बर में जन्मे लोग रिश्तों और मित्रों के लिए वफादार होते है. ये लोग खेलना और गपशप करना बहुत असंद करते है. ये लोग जल्दबाजी में निर्णय ले लेते है. कभी कभी ये लोग अहंकारी हो जाते है. ये लोग आजादी से रहना पसंद करते है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: