
नारियल को इस तरह इस्तेमाल करके हर तरह के संकट से मुक्ति मिल सकती है.
संकट से मुक्ति के लिए :- शनिवार व मंगलवार को एक नारियल अपने ऊपर से वारकर किसी देव स्थान की अग्नि में डाल दें. ऐसा पाँच बार करें हर तरह के संकट व बीमारी दूर होने लगेगी.
नौकरी पाने के लिए :- शनिवार व मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें सुबह तीन इलायची दाएँ हाथ में लेकर श्री मंत्र का 11 बार जप करें खाने के बाद जॉब इंटरव्यू के लिए जाए.
क़र्ज़ से मुक्ति के उपाय :- शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ करें. साथ ही अपनी लंबाई के बराबर एक काला धागा लेकर उसे नारियल में लपेटें और बहती नदी में प्रवाहित कर दें.
प्लांट, मकान, दुकान या भूमि बेचने हेतु :- गुरुवार के दिन पाँच कौड़ियों को काले धागे में बाँधकर उसे बबूल की जड़ में बाँध दें. फिर इसे आप अपने प्लांट, भूमि, मकान या दुकान की थोड़ी मिट्टी लाकर डाल दें. इसके बाद 50 ग्राम तेल उन पर चढ़ाना है. यह 50 ग्राम तेल आपको प्रतिदिन अगले गुरुवार तक चढ़ाना है.
पैसों की कमी दूर करने के लिए :- 41 दिन तक शाम को पीपल के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाए. किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन एक पीले कपड़े पर अपनी अनामिका अंगुली का उपयोग कर, केसर मिश्रित सिंदूर से 63 नम्बर लिख लें. फिर उसे ले जाकर जाकर माता लक्ष्मी के मंदिर में माता के चरणो में अर्पित कर दें.
0 comments: