
आज भारत इतना शक्तिशाली हो गया है कि कोई भी देश इससे दुश्मनी लेने से पहले कम से कम सौ बार तो जरुर सोचेगा ही लेकिन लगता है पाकिस्तान कुछ अलग ही है वह सब जानते हुए भी बार-बार भारत को युद्ध करने के लिए उकसाता रहता है .
ऐसे में पक्सितन के एक वरिष्ठ पत्रकार पॉलिटिकल एनलिस्ट हसन निसार ने भी पाकिस्तान द्वारा धमकी देने पर अपनी सलाह देते हुए कहा है ” भारत के NSA अजीत डोभाल जो कह रहे है उसे चुपचाप मान लो वरना कहीं सचमुच पाकिस्तान खत्म ही न हो जाए “ ये बात हसन निसार ने दुनिया न्यूज़ से बात करते समय की है .
इसके साथ ही हसन निसार ने पाकिस्तान को पागलो का टोला भी बताते हुए कहा है यहाँ के अनपढ़ लोगो को पता ही नही है कि एटम बम क्या होता है जहाँ एक तरफ भारत की आबादी 1 अरब से भी ज्यादा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान की सिर्फ 20 करोड़ ही है और अगर इसी बीच एटम बम युद्ध हुआ तो क्या होगा .

पाकिस्तान की 18 करोड़ आबादी समाप्त हो जाएगी और यदि उसने भारत का अपने से ज्यादा 4 गुना नुक्सान भी किया तो इसके बाद भी भारत में 20 करोड़ आबादी बच ही जाएगी इसलिए पाकिस्तान के लोगो को होश से काम लेना चाहिए .
इसके साथ ही हसन निसार ने ये भी कहा है पता नही ये लोग कैसे है जो अपनी ही बर्बादी का जश्न मनाते है ये पागलपन नही तो और क्या है आगे और भी ऐसे ही बहुत से किस्से है जिन्हें आप इस वीडियो में देख सकते है .
0 comments: