बुरी हालत है पाकिस्तान की, भारत में जो भी गलत या बुरा होता है, उसका इलज़ाम वह भारत पर लगा देते हैं। हार्ट ऑफ़ एशिया के मुद्दे को ही ले लीजिए पाकिस्तानी मीडिया और नेता इस बात पर रो रहें हैं कि हार्ट ऑफ़ एशिया में भारत वालों ने ने सरताज अज़ीज़ को मीडिया तक से बात नहीं करने दी । अब कोई यह तो हमें समझाए कि भला सरताज अजिया को कोई बोलने से रोक सकता है ?
पाकिस्तान के लोग इस बात पर भी हल्ला कर रहे हैं कि भारत ने उनकी जूनियर हॉकी टीम को वीसा नहीं दिया और उनके पासपोर्ट तक ज़प्त कर लिए हैं। पर इस बात में सच्चाई है या नहीं ये बात आप इस विडियो को देखकर समझ ही जायेंगे। पाकिस्तानी मीडिया और वहां के विदेश नीति एक्सप्रट यह खुद मान रहें है, कि जो पासपोर्ट ज़ब्त किए गये हैं उनको वापिस लाना पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का काम है, इस में भारत सरकार की किसी भी तरह की कोई भी भूमिका ही नहीं है।
भाई पाकिस्तानियों अगर तुम्हारे वीसा ऑफिस वाले काम ही नहीं करना चाहते या फिर उन्हें ज़रूरी प्रोटोकॉल के नियम ही मालूम नहीं है, तो क्या उसमें भी मोदी की ग़लती है ? मियाँ इतने केजरीवाल ना बनो यार
देखें विडीओ
0 comments: