loading...

ग्रांडमास्टर शिफूजी ऐसे देते हैं भारतीय कमांडो को ट्रेनिंग, देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े…!

आज कल जो इंसान जोरो- शोरों से चर्चा में छाए हुए है वो है ग्रांडमास्टर शिफूजी, इनका भारत के लिए जो योगदान है वो काबिले तारीफ़ भी है  शिफूजी ने हाल ही में कई वीडियो बनाए हैं और अपने youtube चैनल पर अपलोड भी किए हैं
कमांडर शिफुंजी ने अपनी सभी वीडियो में उन सभी लोगो को जवाब दिया है जिसको भी सेना पर या देश के रक्षकों पर शक है आपको बता दें कि ग्रांडमास्टर शिफूजी विश्व के बेस्ट कमांडो और ट्रेनरो में से एक हैं। शिफूजी ने भारतीय सेना के लिये कई ऐसे कमांडोज तैयार किये हैं, जिनका तोड़ ढूंढना दुश्मनों की बस की बात नहीं है .आज हम आपको उनका एक ऐसा वीडियो दिखाएँगे जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा आखिर शिफूजी ऐसा कैसे करते हैं .
आपको बता दें कि मास्टर शिफूजी को भगत सिंह का भी शिष्य कहा जाता है, कमांडर शिफुंजी की पत्नी आरती भी उनका पूरा साथ देती है और ये दोनों पति-पत्नी अपने बेटे राजवीर को भारत मां का सच्चा सपूत बनाने के लिए उसे अभी से तैयार कर रहे हैं शिफुंजी के पिता केजी दुबे फैक्ट्री से रिटायर्ड हो चुके हैं और मां आशा देवी गृहणी हैं जिन्हें अपने बेटे शिफुंजी पर बहुत गर्व है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: