loading...

साल की आखिरी अमवस्या को करें ये उपाय आने वाले साल में मिलेगा फल !!



साल 2016 अपने अंतिम चरम पर है. इस साल की आखिरी अमावस्या 28 और 29 दिसंबर को है. 28 को श्राद्ध की अमावस्या है, जबकि 29 को स्नान और दान पुण्य की अमावस्या है. इन अमावस्या को नीचें बताये गये उपाय करने से आने वाले साल में आपको काफी लाभ होगा. 





  • अमावस्या पर किसी तालाब में गेहूँ के आटे की गोलियाँ बनाकर मछलियों को खिलाएँ.
  • अमावस्या तिथि पर शनि देव के लिए तेल का दान करें. साथ ही काली उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा आदि चीज़ों का दान भी कर सकते हैं.
  • अमावस्या पर क्रोध ना करें. किसी भी प्रकार का अनैतिक का ना करें.
  • भगवान विष्णु के मंदिर में ध्वज लगवाएँ. इस उपाय से विष्णु के साथ साथ महालक्ष्मी की भी कृपा मिलेगी.
  • एक निम्बू लेकर उसके चार टुकड़े करें. फिर किसी चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में एक एक टुकड़ा फेंक दें. इससे बुरी नज़र का असर ख़त्म हो सकता है.
  • अमावस्या तिथि का पितर देवताओं के लिए विशेष महत्व है. इस दिन पितरों के निमित्त दूध का दान किसी ग़रीब व्यक्ति को करें.
  • किसी मंदिर में अनाज दान करें. झाड़ू का दान करें. ब्राह्मण को भोजन कराए.
  • शिवलिंग पर जल चढ़ाए. काले तिल व दूध भी चढ़ाए.
  • पीपल पर जल चढ़ाएँ. इसके बाद सात परिक्रमा करें. इस उपाय से शनि, राहु और केतु के दोष दूर हो जाते है.

loading...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: