
नोटबंदी के बाद मोदी ने एलान कर दिया है कि अब बेनामी प्रॉपर्टी पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी और बेनामी प्रॉपर्टी वाले देश को लूटने के मामले में बचेंगे नहीं । काफ़ी लोग ये सोच रहे होंगे कि मोदी अब कुछ नहीं करेंगे तो हम बता देते हैं वो लोग बड़ी ग़लतफ़हमी में जी रहे हैं ।
उनको अभी मोदी जी के सख़्त इरादों को देश में सुधार को लेकर जुनून के बारे में कोई आइडिया ही नहीं है । बता दें कि 1988 में लोकसभा और राज्यसभा ने बेनामी प्रॉपर्टी ऐक्ट को पास कर दिया था लेकिन उसके बाद उसकी कभी भी नोटिफ़िकेशन ही नहीं की गयी और उसके इम्प्लमेंट होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता । आप सोचकर देखिए देश के साथ इस मामले में कितना बड़ा धोखा किया गया ।
इसी बेनामी प्रॉपर्टी पर सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में मोदी जी ने पुणे की अपनी रैली में जनता दे पूछा कि वो क्या चाहते हैं ? मोदी ने जनता से पूछा कि मैं बेनामी प्रॉपर्टी मामले में स्थिति ऐसे ही चलने दूँ या ठीक करूँ ? उन्होंने लोगों से पूछा ठीक करूँ या नहीं तो जनिये लोगों ने क्या जवाब दिया
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: