
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस का बुधवार को ट्रेलर रिलीज हुआ . इस ट्रेलर पर मुस्लिम समुदाय के कुछ (शिया) लोगों ने आपत्ति जताई है .

बता दें कि शाहरुख के इस ट्रेलर में एक सीन ऐसा है जिसमें वो एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर छलांग लगा रहे हैं और उस बिल्डिंग के नीचे शिया समुदाय का जुलूस दिखाया गया है . इस सीन ने सोशल साइट्स पर बवाल मचा दिया है . अब यह मांग की जा रही है कि इस सीन को फिल्म से हटाया जाए नहीं तो इसका विरोध किया जाएगा .
दरअसल ,सोशल साइट्स यह ट्रेलर का स्कीनशॉट खूब वायरल हो रहा है . यहाँ तक की फेसबुक पर लोग शाहरुख को अपशब्द कह रहे हैं . देखने वाली बात तो यह है कि शाहरुख की इस फिल्म से ट्रेलर हटाया जाता है या नहीं .
बुधवार को अपनी फिल्म ‘रईस’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहरुख ने यह बात कही कि स्टारडम अब उनकी अभिनय क्षमता पर हावी होने लगा है परन्तु उन्होंने आगे कहा कि स्थिति कोई भी हो , वह स्वयं को अलग-अलग तरह के रोल करने से रोकना नहीं चाहते है .
0 comments: