
आरोप पत्र दायर होने से स्वाति की मुश्किलें बढ़ गयी है और साथ ही आयोग के बाकी के 85 कर्मियों की नौकरी भी दांव पर लग गयी है. आरोप पत्र दायर करने की पुष्टि एसीबी चीफ विशेष आयुक्त मुकेश कुमार मीणा ने की. आरोप पत्र में साफ़ साफ लिखा गया है कि इन कर्मियों की नियुक्ति में नियुक्ति संबंधी नियमों का उल्लंघन किया गया है. एसीबी ने नियमों के उल्लंघन को गंभीर बताया है.
आपको बात दे कि 11 अगस्त को आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह शुक्ला ने स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया था कि स्वाति अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग कर रही है. अपने पद के चलते स्वाति गैर क़ानूनी तरीके से कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही है. आपको बता दे कि आयोग के सभी कर्मी या तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदार है या फिर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुद है ।

सरकार ने कर्मियों की नियुक्ति के लिए अखबार में विज्ञापन दिया और देश के छात्र-छात्राओं व अन्य ने आवेदन भी किया लेकिन स्वाति ने इनको नजरअंदाज कर अपने लोगों को ही नियुक्त किया.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: