
कितने ताजुब की बात हैं न दोस्तों नरेंद्र मोदी को आज प्रधानमंत्री बने 3 साल हो चुके है इसके बावजूद भी उन्होंने अपने परिवार को एक रुपया तक नही दिया अरे परिवार की तो छोडो खुद के खाने से लेकर हर छोटी से छोटी चीजों का भुगतान वे स्वयं के पैसो से करते आ रहे है .
आपको याद होगा मोदी जी के बड़े भाई की बेटी का 41 वर्ष की आयु में ही दिल की बीमारी के कारण देहांत हो गया था जोकि अपना गुजारा लोगो के कपड़ो को सिलकर करती थी मोदी जी ने उसके इलाज के लिए भी पैसे नही दिए .
और तो और मोदी जी ने अपने भाइयो को राजनीति में लाने की भी कोशिश नही की जबकि उनके भाई आज भी साधारण ज़िन्दगी जी रहे है इस पर मोदी जी को कुछ सोनिया गाँधी से सीखना चाहिए जिसने अपने खोटे सिक्के राहुल गाँधी को भी कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया है .

हम तो कहते है मोदी जी को राजनीति मुलायम सिंह से सीखनी चाहिए जिन्होंने अपने परिवार के 36 सदस्यों को उतर प्रदेश के प्रमुख पद्दो पर पहुंचा दिया है ये वही लोग है जिन्हें किसी समय में 2 वक्त की रोटी भी नही मिल पाती थी आज ये अरबपति बन बैठे है .
मायावती के बारे में हम क्या बोले अब 30 साल पहले जिनका पूरा परिवार दिल्ली में एक कमरे में रहता था आज उनके भाई के पास ऐसा बंगला है जिसकी शोभा तो आगरा के ताजमहल से भी ज्यादा है .

अब अगर बात करे कांग्रेस के दामाद की तो उनकी पहले पीतल और ताम्बे की दूकान थी और आज वह 5 स्टार होटल का मालिक है उसके पास बड़ी-बड़ी गाडियां है और यहाँ तक शिमला में भी एक महल इनके नाम है .
अब आप लोग खुद सोचिये हमने 2014 में जिस व्यक्ति पर थोड़ी सी उम्मीद करके उसे देश का प्रधानमंत्री बनाया है वह आज हम सबके लिए कितना कुछ कर चुके है अपने परिवार को भुलाकर वे देश की सेवा कर रहे है हमे गर्व है ऐसे प्रधानमंत्री पर जो देश के लिए ही जीते है और हमे ये पूरी उम्मीद है आने वाले चुनावों में भी हमे वो ही प्रधानमंत्री के रूप में देखने को मिलेंगे .
दोस्तों इस पोस्ट को इतना शेयर करो जिससे ये सभी देशवासियों तक पहुँच सके और उन्हें भी समझ आ जाये कौन देश के लिए जी रहा है और कौन देश को खौखला बना रहा है .
0 comments: