
वैसे तो पुरे साल बहुत सारी फिल्मे बनती है लेकिन अब हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे है उसके आने से पहले ही लोगो में उसको देखने का इतना उत्साह है कि कोई कल्पना भी नही कर सकता है .
जी हाँ हम बात कर रहे है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने जा रही फिल्म के बारे में जो अभी आई भी नही है और उसकी इतनी चर्चा हो रही है आपको जानकार हैरानी होगी कि आने वाली इस फिल्म में मोदी जी जैसे दिखने वाले विकास महंते ” मोदी का गाँव ” नाम की हिंदी फिल्म में काम कर रहे है .
आपको ये जानकार और भी ज्यादा ख़ुशी होगी कि इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है आने वाली फिल्म के प्रोडयूसर और डायरेक्टर सुरेश झा है बिहार और मुबई में इस फिल्म की शूटिंग की गयी है .
आपको बता देते है कि विकास महंते एक बिजनेस मेन है और उन्होंने 2 साल पहले अपना लुक बदलने के लिए दाढ़ी भी बढाई है लेकिन इसके बाद भी वे जहाँ भी जाते थे लोग उन्हें मोदी-मोदी ही बुलाते है और इतना ही नही कुछ तो इनके साथ फोटो भी खिंचवाते है
आपको एक बार फिर से याद दिला देते है कि विकास महंते इससे पहले शाहरुख़ खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में भी नज़र आ चुके है और इसके अलावा वे इंडियाज गॉट टैलेंट रियलिटी शो में भी आ चुके है धीरे-धीरे विकास महंते मोदी जी से इतने प्रभावित हो गये कि इन्होने उनका गेटअप ही अपना लिया .
0 comments: