
लोग कहते हैं मोदी विदेश बहुत जाते हैं उनके दौरों का भारत का क्या फ़ायदा होता है तो आज आपको उसी से जुड़ी एक ख़बर बताने जा रहे हैं । बता दें कि भारत को बेहद अहम कामयाबी मिली है सउदी अरब ने हवाला और जाली नोटों के बड़े खिलाड़ी अब्दुल सालेम को भारत को सौंप दिया है । ग़ौरतलब है कि अब्दुल सलाम उर्फ पोडी सलाम मूलतः केरल के मलप्पुरम स्थान का रहने वाला है। ये भी बता दें कि इससे पहले सीमा शुल्क विभाग ने कोच्चि में उसके ख़ास गुर्गे आबिद चुल्लीकुलावन हसन को नकली नोटों के साथ नेदुंबसरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था ।

( सांकेतिक चित्र )
हालाँकि ये अब्दुल सालेम नाम का ख़ूँख़ार आरोपी जो ग़ैर क़ानूनी कामों में लिप्त बताया जाता है भारत सरकार से डरकर साउदी अरब भाग गया था , शायद इसने अपने काले धंधों के लिए साउदी अरब को सेफ़ समझा होगा और सोचा होगा अब भारत सरकार इसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगी लेकिन अपराधी मोदी सरकार की ताक़त और विदेश नीति को समझने की भूल यहीं कर बैठते हैं । गुरुवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही एनआइए के अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया ।
भारत सरकार की NIA ( नैशनल जाँच एजेंसी ) ने सउदी अरब पर दवाब बनाया और जाली नोटों के इस सौदागर को सोंपने के लिए कहा तो आख़िरकार भारत के दवाब के आगे झुका और उसने अब्दुल सालेम को भारत को सौंप दिया है । बता दें कि NIA अब्दुल सालेम को हिरासत में ले चुकी है और उससे कड़ी पूछताछ चल रही है ।
उम्मीद है कि उससे पूछताछ के दौरान भारत की कई बड़ी मछलियों के नाम सामने आएँगे । इस मामले में बंगाल की CM की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्यूँकि जाली नोटों के कारोबार का सबसे बड़ा गढ़ पश्चिमी बंगाल ही है ।
0 comments: