
एशियन ऐंड पैसिफिक सेंटर फॉर ट्रांसफर ऑफ टेक्नॉलजी (APCTT) की शुरुआत सोमवार को इस्लामाबाद में हुआ. इस सम्मेलन का मकसद सतत विकास के लिए नई खोजों को बढ़ावा देने के साथ APCTT की रणनीति पर चर्चा करना था. इस सम्मेलन में भारत ने हिस्सा नहीं लिया. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय के अधिकारियों ने नई दिल्ली के सम्मेलन में हिस्सा लेने की पुष्टि की लेकिन बाद में भारत ने सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक सम्मेलन शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही भारतीय प्रतिनिधियों ने दौरा रद्द कर दिया. भारत ने इसको रद्द करने के पीछे कहा कि इस कांफ्रेंस में शामिल होने जा रहे प्रतिनिधिमंडल हेड को फूड पॉयजनिंग हो गई है.
इस सम्मेलन में शामिल ना होकर भारत ने साफ़ कर दिया है कि भारत आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान से कोई सम्बन्ध नहीं रखना चाहता है. प्रधानमंत्री मोदी भी इस बात का कई बार ऐलान कर चुके है कि जो आतंकवाद को पनाह देगा उसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने का प्रयास किया जाएगा. पाकिस्तान भी अब इस बात को मानने लगा है कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. लेकिन फिर भी पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देना नहीं छोड़ेगा.
0 comments: