
भाजपा ने ठान रखी है कि वो अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर ही रहेंगे. भले ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण ना हो पाया हों लेकिन मुंबई में राम मंदिर बन गया है. आपको बता दे कि ये कोई राम मंदिर नहीं है बल्कि मुंबई में बना एक रेलवे स्टेशन है. ये राम मंदिर नाम का रेलवे स्टेशन ओशिवारा इलाके में बना है. यह रेलवे स्टेशन 9 साल में बनकर तैयार हुआ है और इस स्टेशन 4 प्लेटफार्म हैं. इस स्टेशन का उद्घाटन बृहस्पतिवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने किया ।

रेलवे स्टेशन का राम मंदिर नाम रखने पर सियासी जंग छिड गयी है. विपक्ष और शिवसेना ने इस नाम को लेकर भाजपा के खिलाफ़ महाभारत खड़ी कर दी है. इस पर विपक्ष का कहना है कि भाजपा ने बॉम्बे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव से पहले यह कदम उठाकर वोट बैंक की राजनीति की है वहीं शिवसेना का कहना है कि भाजपा ने उसके प्रयासों का श्रेय ले लिया है.
भाजपा ने इन आरोपों को नकार दिया है और भाजपा की दलील है कि इस स्टेशन का नाम राम मंदिर रखने का कारण रेलवे स्टेशन के बाहर बने राम मंदिर है. विधायक और राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री विद्या ठाकुर ने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. स्टेशन का कुछ ना कुछ नाम तो रखना ही था लोगों की मांग पर स्टेशन का नाम राम मन्दिर रख दिया गया.
0 comments: