
उसकी ये हरकत देखकर आसपास के लोग जमा हो गए और उसको पीटने लगे. लोगों ने उस आपीए को जमकर कुटा. लोगों में इतना आक्रोश दिखाया कि लोगों ने उसकी टोपी को उतार फेंका और उसे पीटने लगें. साफ़ दिख रहा है यह आम आदमी लोगों को मोदीजी के खिलाफ भड़काने आया था लेकिन लोगों ने इसे ऐसा मजा चखाया कि ये जिंदगी भर याद रहेगा.

लोगों पर मोदीजी का रंग इस कदर चड़ा हुआ है कि कोई भी व्यक्ति मोदीजी के खिलाफ एक शब्द सुनने को तैयार नहीं. इस घटना से आप आमदी पार्टी को सबक लेना चाहिए वरना. जब एक आपीए का ये हाल हुआ है तो पूरी पार्टी का क्या होगा. अभी भी समय है अपनी हरकतों से बाज आ जाओ आपियों वरना भारत वासी मुंह काला करवाकर नचवा देंगे तुमको.
0 comments: