loading...

बैंक लाइन जाओ भूल : रेस्टौरेंट के खाने की तरह अब होगी कैश कि होम डिलिवरी पर कैसे ?



भारत की बड़ी ई-कॉमर्स APP कम्पनी स्नैपडील ने एक अनूठी और ज़बरदस्त सर्विस लॉन्च की है। यही नहीं इस सर्विस से अब आप बैंक की लाइन में लगने से भी बच सकते हैं और आपको रेस्टोरेंट के खाने की तरह नक़द पैसा घर बैठे मिल जाएगा और वो भी लगभग मुफ़्त में । बता दें कि स्नैपडील ने नोटबंदी के बाद अपनी इस नई सर्विस Cash@Home का ऐलान किया है जिसके तहत आपको यह सुविधा दी जाएगी



नोटबंदी के बाद जब कैश की दिक़्क़त शुरू हुई तो कम्पनी ने ये हटकर प्लान शुरू कर दिया। बता दें कि अब आप स्नैपडील से दूसरे किसी भी सामान की तरह कैश पैसा यानी नकद रुपए का ऑर्डर भी कर सकेंगे और बिना कुछ किए कराए, बिना कहीं जाए घर बैठे आप तक कैश आएगा। ग़ौरतलब हो कि कैश आन डिलीवरी की अपनी सर्विस में कम्पनी को काफ़ी कैश मिलता है।
जो भी पैसा अपने घर मंगवाएगा उससे इसके लिए केवल एक रुपया अतिरिक्त लिए जाएंगे । ऑर्डर देने के लिए आपको अपना कैश पहले स्नैप डील को डेबिट या क्रेडिट कॉर्ड या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा देना होगा। जब आप सफल ट्रांजैक्शन कर देंगे तो कूरियर लेकर आने वाला शख्स आपको नक़द 2000 रुपये तक की होम डिलिवरी देगा, क्योंकि इस घर में कैश देने की स्कीम की लिमिट 2000 रुपये ही है।
और आख़िर में सबसे मज़े की बात सुनें, वो ये कि कैश ऐट होम जी इस नयी सर्विस के लिए ग्राहक को स्नैपडील कोई दूसरा सामान नहीं ख़रीदना पड़ेगा। बताते चलें कि अभी यह सर्विस गुड़गांव और बैंगलुरू में शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में दूसरे शहरों में इस सर्विस की शुरूआत हो सकती है ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: