
ऐसा कुंड जहां ताली बजाने से पानी अपने आप निकल आता है। तालाब में पानी इतनी तेजी से निकलता है मानो किसी बर्तन में पानी उबल रहा हो। इतना ही नहीं इस कुंड की खासियत है कि यहां सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा पानी निकलता है।
बोकारों शहर से 27 किमी दूर इस अनोखे कुंड में नहाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। लोगों का मानना है कि इस पानी में जो कोई भी मन्नत मागंता है उसकी सारी मन्नतें पूरी हो जाती हैं। लोग मानते हैं इस कुंड के पानी में एक बार नहा लेने के बाद से किसी भी तरह का चर्म रोग नहीं होता। इस तालाब को दलाही कुंद के नाम से भी जाना जाता है।
इस अनोखे कुंड पर वैज्ञानिकों ने कई बार सोध किए कि आखिर यहां पानी आता कैसे हैं, लेकिन आज तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया। शोधकर्ताओं का कहना है कि ताली बजाने से पानी में ध्वनि तरंगों की वजह से पानी पर असर पड़ता है लेकिन यह ऊपर कैसे आता है यह पता अभी नहीं चल पाया है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: