
चुटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने जब २०१० में फेसबुक पर रोशन भारद्वाज के फ्रेंड रिक्वेस्ट पर सहमति का क्लिक किया होगा तो सोचा भी नहीं होगा कि, अंगुलियों की यह छोटी सी हरकत उसकी जिंदगी बदरंग कर देगी।
फेसबुक पर लगातार चैट के बाद वह रोशन को इतना पसंद करने लगी कि मुलाकात की दरकार हुई। एक बार मुलाकात हुई तो बस सिलसिला सा शुरू हो गया। फिर जिंदगी साथ गुजारने की इच्छा हुई। रोशन के सामने स्वयं युवतीने विवाह का प्रस्ताव रखा। रोशन ने हां किया। दोनों ने 2011 मेें हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। दोनों रांची में आम पति पत्नी की तरह रहने लगे।
कोर्ट मैरिज के समय जानी सच्चाई
वर्ष 2013 में युवती ने कोर्ट मैरिज करने की इच्छा जतार्इ। रोशन ने इस बार भी इंकार नहीं किया। कोर्ट मैरिज के दौरान ही युवती को पहली बार पता चला कि जिस रोशन भारद्वाज से उसने दोस्ती, प्यार और विवाह की, जिसके साथ वर्षों रही, वह दरअसल हिंदू नहीं मुसलमान है। उसका असली नाम शेख अली अफजल है। इस खुलासे से सिर ठनका।
ससुराल में धर्म बदलने का दवाब
कोर्ट मैरिज के बाद युवती अपनी ससुराल सीवान आयी। यहां उसका मुस्लिम नाम आसाम प्रवीण रखा गया। बात यहां तक भी रहती तो शायद चल जाता। पर ससुराल वाले उससे इस्लाम अपनाने के लिए दवाब डालने लगे।
गाली गलौज होने लगा। पति ने यहां तक धमकी दी कि यदि परिवार वालों की बात नहीं मानोगी तो तुम्हारा अश्लील वीडियो नेट पर डाल दिया जाएगा। जब मामला सिर से ऊपर उठता दिखा तो युवती बहाने से ससुराल से भाग निकली। रांची में किराए में घर लेकर रहने लगी।
गुरुवार को असलम कांके भिट्ठा निवासी मौसिम खान के साथ युवती के घर आया और उसे जबरन ले जाने लगा। पीड़िता के शोर करने पर मोहल्ले वालों ने एकजुट होकर और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनों को साथ लेकर थाना पहुंची। बहरहाल पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है ।
loading...
0 comments: