
सूत्रों ने बताया है कि अपाचे हेलिकॉप्टर को मंजूरी मिल गई है । रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई लोगों को उम्मीद थी कि 2013 में लागत वार्ता को अंतिम रूप दिया जायेगा और इसके बाद ढाई अरब डॉलर के इस सौदे पर इस साल जून में अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर की यात्रा के दौरान ही हस्ताक्षर किए जाएंगे । दरअसल , अपाचे का यह सौदा ‘हाइब्रिड’ है और इसमें हेलीकॉप्टर के लिए एक करार पर बोइंग के साथ ही हस्ताक्षर किए जाएंगे लेकिन उसके हथियारों, रडार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों पर अमेरिकी सरकार के साथ हस्ताक्षर होंगे ।
अपाचे हेलीकाप्टर का नाम सुनते ही पाकिस्तान और चीन समेत कई देशो के तो होश ही उड़ गये है । इसकी खासियत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे अपाचे हेलिकॉप्टर बिजली की गति से भी तेज है और यह कहीं भी और किसी भी मौसम में हमला करने में सक्षम है । यह हेलिकॉप्टर बहुत कम ऊंचाई पर उड़कर हवाई हमले के साथ ही जमीनी हमले भी के सकता हैं . इसमें आधुनिक मिसाइल से लेकर कई खतरनाक बम ले जाए जा सकते हैं ।अमेरिका से मिलने वाला अपाचे एएच 64-डी लॉन्गबो हेलिकॉप्टर सबसे आधुनिक, मल्टी-रोल युद्धक हेलिकॉप्टर है । इसमें हर मौसम में, रात में भी युद्ध करने की क्षमता है ।सबसे बड़ी बात ये है कि यह एक मिनट में 128 लक्ष्यों तक को चिह्नित कर सकता है साथ ही साथ 16 लक्ष्यों पर निशाना साधते हुए अपना बचाव भी कर सकता है ।
0 comments: