
वैसे रोज हम आपको देश-विदेशो की खबरों के साथ तरह-तरह की खबरे बताते आए है लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे है उसे पढ़कर आप लोग दंग रह जाओगे क्या आपने कभी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहाँ पर शाम होते ही इंसान पत्थर का हो जाता है यदि नही सुना तो आज ज़रा ये खबर पढ़ लीजिये .
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक मंदिर इतना रहस्मयी है जहाँ दिन ढलते ही रात को हर इंसान पत्थर का हो जाता है इस डर से कोई भी यहाँ पर रात को नही जाता है कि कहीं वे भी यहाँ पर रुक गए और पत्थर के न बन जाए .इस मन्दिर में कोई शाप है या भुत प्रेतों का वास है इस बारे में कोई नही जानता है ये मंदिर 900 साल पुराना है और इस मंदिर के रहस्य से लोग आज भी अनजान है .
ये रहस्यमई मंदिर राजस्थान के बाड़मेर से 39 किलोमीटर की दुरी पर है खंडहरों के बीच बने इस मंदिर में कोई भी इंसान जब कदम रखता है तो वह हमेशा के लिए पत्थर का बन जाता है कुछ लोगो की टीम जब इस रहस्य का पता लगाने मंदिर में गयी तो आगे जो हुआ वो आप इस वीडियो में देख सकते हो .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: