पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचार पर देखिये ममता बेनर्जी का एक ब्यान आया है उनका कहना है कि हिन्दू सोशल मीडिया पर अफवाहे फैला रहे है . न तो पश्चिम बंगाल में कोई दंगे हुए है और न ही हावड़ा में हो रहे है .
आप स्वयं ही इस वीडियो में देखिये ये महिला कैसे रो रो कर अपनी आपबीती सुना रही है :-
बता दें कि यह महिला बंगाली में बोल रही है और अपने उपर हुए अत्याचारों के बारे में बता रही है कि कैसे मुसलमान उनके घर में घुस गये पहले लूटपाट की फिर उनके साथ मारपीट भी की . उसका कहना है वि वो बहुत मुश्किल से अपनी जान बचा पाए है .
अब आप ही बताइए अगर ये अत्याचार किसी अन्य प्रदेश में मुस्लिमो के साथ किया जाता तो देश की सारी मीडिया और ये सेक्युलर नेता सबसे पहले वहां पहुँच जाते और सरकार को आन्दोलन करने की धमकी देना शुरू कर देते . अब कहाँ है ये नेता और ये मीडिया वाले अब ये इसलिए चुप है क्युकि यह अत्याचार मुस्लिमो पर न होकर हिन्दुओ पर हो रहे है . हिंदुस्तान में रह कर हिन्दुओ पर यह अत्याचार क्या ठीक है ??
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: