loading...

मोदी जी बहुत लूटते हैं प्राइवेट स्कूल और प्राइवेट अस्पताल वाले, इनपर करो सर्जिकल स्ट्राइक !


नोटबंदी के बाद जहाँ आयकर विभाग द्वारा बड़े-बड़े बैंको में छापे मारे गए है जिससे बहुत सारा कालाधन निकलकर सामने आया है वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोगो की ये भी मांग है कि नोटबंदी के बाद भी देश के कई निजी स्कुलो ने फ़ीस के नाम पर पुराने नोट अभी भी लिए जा रहे है जिससे की देश की अधिकतर जनता इन स्कुलो की लुट से बहुत दुखी है जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर भी यही दिखाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री निजी स्कुलो और निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लुट पर लगाम लगाए सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है .



आज अगर हम इन प्राइवेट स्कुलो की बात करे तो पिछले 10 सालो से एक कमरे में स्कूल चलाने वाले आज हजारो गज में फैले फाइव स्टार स्कुल के मालिक है ये लोग प्राइवेट स्कुलो से मोटी फ़ीस लेकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगे बना चुके है और दूसरी तरफ इन प्राइवेट स्कुलो की भी यही हालत है इन्होने भी 10-15 सालो में काफी मोटा माल बटोर लिया है और एक क्लीनिक से बड़े-बड़े फाइव स्टार अस्पतालों के मालिक बन बैठे है .
आपने देखा होगा इन प्राइवेट अस्पतालों में मामूली सी खांसी या जुखाम का बिल भी हजारो में बन जाता है और इसके बाद ये लोग 4 दिन दाखिल किए बिना बीमारी को ठीक भी नही कर पाते है ऐसे में अगर कोई गरीब बीमार हो जाता है और प्राइवेट अस्पताल में पहुँच जाए तो उसे तो इलाज करवाने के लिए इन्हें तो अपनी पूरी जमीन या फिर घर बेचना पड़ेगा .
इसलिए गरीब लोगो की मांग है कि अब मोदी जी प्राइवेट स्कुलो व् अस्पतालों पर भी सर्जिकल स्ट्राइक करे .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: