
इससे पहले बिपिन रावत ने म्यांमार में नगा आतंकियों के खिलाफ सफल सर्जिकल स्ट्राइक की थी. इस सर्जिकल स्ट्राइक में 30 से भी अधिक नगा आतंकियों को मारकर सेना के जवान वापस लौट आये थे. तभी से इन्होने मोदीजी का दिल जीत लिया था. मोदी की नजरों में ये बिपिन रावत उस्तादों के भी उस्ताद निकलें. मोदी सरकार अपनी टीम में उन्हीं अफसरों की नियुक्ति करती है जो ऑपरेशन करने में माहिर हों.
आपको बता दे कि बिपिन रावत को चीन, पाकिस्तान सीमा के अलावा पूर्वोत्तर में घुसपैठ रोधी अभियानों में दस साल तक कार्य करने का अनुभव है. भारतीय सेना में रावत सन 1978 में शामिल हुए थे. बिपिन रावत को नियंत्रण रेखा की चुनौतियों की गहरी समझ है.
मोदी सराकर अब इतनी मजबूत हो गयी है की पाकिस्तान मीडिया भी समझ गयी है अब पाकिस्तान नहीं बचेगा. मोदी सरकार की टीम में एक से एक दिग्गज मौजूद है. मोदी की टीम में डोभाल, बिपिन रावत, अनिल जो की रॉ के नए चीफ है. इस जबरदस्त टीम से देशद्रोहियों में खलबली मच गई है. रॉ के नए चीफ अनिल धस्माना से तो पाकिस्तान में खौफ बैठ गया है क्यूंकि धस्माना को बलूचिस्तान मूवमेंट का एक्सपर्ट कहा जाता है.
पाकिस्तानी मीडिया खुद इस बात का खुलासा लार रही है. निचे दी गयी विडियो देखें और देखे कैसे सभी देशद्रोही इस नयी टीम से बोखलाए हुए है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: